सारस न्यूज, किशनगंज।
चूरली स्थित मध्य विद्यालय परिसर में तिथि भोजन का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विशेष एवं पौष्टिक भोजन कराया गया। तिथि भोजन कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक सहभागिता बढ़ाना एवं पोषण स्तर को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। बच्चों ने अनुशासन के साथ भोजन ग्रहण किया और कार्यक्रम का आनंद लिया। विद्यालय के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आपसी सहयोग एवं संस्कारों का विकास होता है।
विद्यालय प्रशासन ने तिथि भोजन आयोजित करने वाले सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
