देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, पोठिया।
सोमवार की सुबह पोठिया थाना अंतर्गत किशनगंज-तैयबपुर – ठाकुरगंज- गलगलिया (केटीटीजी) सड़क मार्ग स्थित भंगापुल के निकट भोटाथाना गांव निवासी प्राइवेट बिजली मिस्त्री नरेंद्र गणेश (उम्र 38 वर्ष) का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष बेदानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। सभी पहलुओं को बारीकी से देखा तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा। मृतक नरेन्द्र गणेश के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। इस संबंध में पोठिया के प्रभारी थानाध्यक्ष बेदानंद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है। हालांकि घटना स्थल से जब्त बाइक बिल्कुल सही अवस्था में मिला है जिससे दुर्घटना की आशंका कम लग रही है। पुलिस ने बाइक भी जब्त किया है। शव की पहचान मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी बिजली देवी ने पोठिया पुलिस के समक्ष अपने पति नरेंद्र गणेश के रूप में की है। वही देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई जिससे केटीटीजी मुख्य सड़क जाम की स्थिति हो गई। मृतक नरेंद्र गणेश पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत के भोटाथाना गांव का निवासी था। मृतक की पत्नी तथा मृतक का चचेरा भाई बैधनाथ गणेश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को नरेंद्र गणेश अपने दोनों बच्चे और पत्नी के साथ भोटाथाना गांव से छतरगाछ आया और पत्नी को बच्चों के साथ बस में मायके जाने के लिए बैठा दिया। नरेंद्र गणेश के चचेरा भाई बैधनाथ गणेश ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को नरेंद्र गणेश दिनभर काम करने के बाद घर लौट और शाम घर पर ताला लगाकर मोटरसाइकिल से घर से निकल गया था। रविवार को घर नहीं पहुंचा तो हम लोग सोचे वह अपने ससुराल गया होगा। जब नरेंद्र गणेश का मोबाइल पर फोन किया गया तो स्विच ऑफ बता रहा था। मेसेज भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। सोमवार सुबह को ही सूचना मिली की नरेंद्र गणेश का शव भांगा पुल के निकट सड़क किनारे पर पड़ा हुआ है। घटना स्थल पर जब गए तो कहीं से भी यह सड़क हादसा नहीं लग रहा था जिससे लगता है कि नरेन्द्र गणेश की हत्या की गई होगी। वहीं मृतका की पत्नी बिजली देवी ने बताया कि मेरे पति नरेंद्र गणेश मुझे ओर मेरे बच्चों को मायके के लिए शुक्रवार को बस में बैठाने के बाद घर चले गये। शनिवार को में पति नरेंद्र गणेश को फोन पर कहा कि आपका खाना यहीं बनाया है। परन्तु उन्होंने कहा तुम बच्चों के साथ बुधबार को घर आ जाना, मैं नहीं आ सकता हूँ। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। सोमवार को उनके शव मिलने की जानकारी मिली। वहीं पति की असामायिक मृत्यु पर मृतक की पत्नी बिलख-बिलख कर रो रही थी। और इस हृदय विदारक घटना से गांव में पूरी तरह मातम छाया हुआ है।

