सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने केन्द्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर व ई मेल के जरिए एएमयू की किशनगंज शाखा को लेकर अपनी मांगें रखी है। पत्र में एनएमसीजी नई दिल्ली से एएमयू किशनगंज सेंटर को हस्तांतरित 224.02 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की अनुमति, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार से एएमयू किशनगंज सेंटर के 83.18 करोड़ के प्रोपोजल की स्वीकृति, अल्पसंखयक कल्याण मंत्रालय,
भारत सरकार से एएमयू किशनगंज सेंटर के छात्रावास निर्माण के लिए 50 करोड़ की स्वीकृति एवं यूजीसी/ मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से एएमयू किशनगंज सेंटर के लिए 29 टीचिंग पोस्ट एवं 19 नन टीचिंग पोस्ट की स्वीकृति जैसे मामले का उचित समाधान किया जाए। उन्होंने गृहमंत्री से मिलने के लिए विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल से समय हेतु 22 सितंबर को आग्रह किया गया था। परंतु समय नहीं मिलने के कारण पत्र मेल किया गया।