Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जदयू के बैनर तले पूरे बिहार में चलने वाले विरासत की हिफाजत की तहत कारवाने – इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को जदयू के बैनर तले पूरे बिहार में चलने वाले विरासत की हिफाजत की तहत कारवाने – इत्तेहाद व भाईचारा का कारवां ठाकुरगंज पहुंची। उक्त कारवां मो हुसैन आजाद नेशनल कॉलेज ठाकुरगंज के प्रांगण में एक सभा में तब्दील हो गया। वहीं कारवाने- इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम का संयोजक सह विधान पार्षद खालिद अनवर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह किशनगंज जिला के प्रभारी मंत्री जमां खान, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, वक्फ बोर्ड के चैयरमैन इरशादुल्ला खान का काफिला कॉलेज मैदान में पहुंचते ही सभी मेहमानों का जदयू, राजद, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बारी – बारी से गुलदस्ता पेश कर व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

भाजपा देश में फैला रही है नफरत की राजनीति:- खालिद अनवर।
वहीं दूसरी ओर सभा को सम्बोधित करते हुए कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा के संयोजक विधान पार्षद खालिद अनवर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा चाहती है कि देश में यूसीसी, ज्ञानव्यापी मस्जिद का मामला खड़ा कर हम सत्ता हासिल कर लेंगे ताकि लोगों को इसके किए हुए गलत कारनामे का जानकारी न हो। आज देश में नफरत की राजनीति को सामने लाकर आपसी भाईचारे को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसी भाईचारे को बनाकर रखने के बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज पूरे बिहार में कारवाने- इत्तेहाद व भाईचारा का काफिला अपना संदेश पहुंचा रही है। खालिद अनवर ने अवैसी का बिना नाम लिए ही कहा कि आपके पास एक बी टीम आयेगी जो हैदराबाद से आकर जय श्री राम के नारे के बदले नारे तकबीर के नारे लगाकर नफरत फ़ैलाने का काम करेगी जिससे दूसरे का हाथ मजबूत हो, ऐसे लोगों से हमें दूर रहने की जरूरत है।

भाजपा हमेशा समाज को बांटने की राजनीति की हैं:- लेसी सिंह, मंत्री।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग किशनगंज को नफरत की आग में झोंकने की मंशा से यहां नफरत फ़ैलाने के नियत से हमेशा समाज को बांटने की राजनीति की है। वैसे नफरती लोगों को कहना चाहती हूं कि ये लोग यहां के गंगा जमुनी तहजीब को कभी भी बर्बाद नहीं कर सकता है। हमारी सरकार बिहार में आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए अपनी कोशिशो के वजह से हमेशा सुर्खियों में रहा है। बीजेपी आज देश में तरह- तरह के नफरत फ़ैलाने का काम करते है और आज हमारे नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार में रहकर भी बीजेपी के नफरती कार्य पर कभी भी हिस्सा नहीं लिया बल्कि बिहार में सभी तबके के लोगों की चौतरफा विकास पर प्रयासरत रहे है। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के रहते हुए बिहार में 18 वर्षों में कही भी दंगा होने नहीं दिया। अगर कही भी हिंसा करने की कोशिश की गई है तो हमारी सरकार प्रशासन को शीघ्र ही कार्रवाई करने की काम की है। बिहार में अमन चैन कैसे बरकरार रहे हमारी सरकार सबसे पहले प्राथमिकता दी है। आज बिहार में विकास की बयार है। हर गांव में बिजली की रौशनी चमचमाते हुए आपको दिखेगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में आपसी भाईचारे का संदेश पहुंचाना है:- जमा खां, मंत्री।
आख़िर में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह किशनगंज जिला के प्रभारी मंत्री जमां खान ने सभा में कहा कि सामने 2024 लोकसभा चुनाव है। कुछ लोग हिंदू – मुस्लिम की राजनीति कर आपसी भाईचारे को खत्म करने की कोशिश जारी रखेंगे। जिसको देखते हुए हमारी सरकार ये कारवां को पूरे बिहार में आपसी भाईचारे की संदेश पहुंचा रही है। आज केंद्र की बीजेपी सरकार आमजन को गुमराह करने के लिए सिर्फ हिंदू- मुस्लिम, मंदिर- मस्जिद की झगड़े में उलझाकर कर रखते है ताकि लोग इनके गलत नीतियों का विरोध नहीं करें।
जमा खां ने कहा कि इनलोगों का मकसद सिर्फ देश में सत्ता हासिल करने की है। नीतीश कुमार ने ऐसे विचारधारा के लोगों से होशियार रहने की अपील की है ताकि जमाने से आ रहे आपसी भाईचारे पर इनकी बुरी नजर न लगे। हम लोग इसके खिलाफ मजबूती के साथ बिहार के कोने- कोने तक कारवाने – इत्तेहाद व भाईचारे का यात्रा से लोगों तक अपनी बात रखेंगे ताकि आने वाले समय में इस देश में नफरत नहीं बल्कि भाईचारे की आवाज बुलंद रहे।

वहीं इस कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्ला खान, महेशी विधायक गुंजेश्वर साह, पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम, राजद युवा प्रदेश महासचिव मुश्ताक आलम, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम आदि ने अपने संबोधन में बिहार सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए आपसी भाईचारे को बरकरार रखने की बात कही है।
इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नजरूल हक, जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, जिला परिषद सदस्य अहमद हुसैन, जदयू नेता निजामुद्दीन, शौकत अली, मुखिया मुन्ना सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास, कांग्रेस नेता रमेश जैन, सलीमउद्दीन, अजमल सानी, तनवीर नौशाद, कारी जाकिर कलीमी, सरपंच जवारुल हक, राजद नेता महफूज आलम, अनीस आलम, तनवीर नौशाद, जफीर आलम आदि मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान पार्षद खालिद अनवर और मंच संचालन की जिम्मेदारी अजमल सानी व कारी जाकिर कलीमी ने संयुक्त रूप से बखूबी अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *