• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जदयू पार्टी पदाधिकारियों ने विधानसभा उपचुनाव में जीत की खुशी का किया इजहार

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बहादुरगंज:- कुशेश्वर स्थान व तारापुर विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा उप चुनाव में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवारों की जीत की खुशी में स्थानीय एल.आर.पी. चौक के समीप जदयू नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर खुशी का इजहार किया। कोचाधामन विधानसभा के पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने कुशेश्वर व तारापुर विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त किया साथ ही जीत की बधाई दी, श्री आलम ने कहा कि बिहार की जनता न्याय के साथ विकास पर भरोसा करती है। इस दौरान जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऐहतशाम अंजुम ने दोनों विधानसभा की जनता को बधाई दी है। मौके पर डॉ. नजीरुल इस्लाम, साहाब आलम, इम्तियाज आलम, राहुल घोष, सरफराज आलम, बाबुल आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *