• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

किशनगंज के जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी। प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया। उन्होंने बताया की उनके मोबाइल फोन पर शुक्रवार दोपहर को तीन बार फोन आया और उनके साथ अभद्र भाषा में बात की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने एसपी से मिलकर शिकायत की और उक्त नंबर भी दिया है। जिसके बाद साइबर सेल के द्वारा जांच की गई और जिस नंबर से फोन आया था उस पर बात को गई तो उक्त व्यक्ति जिसका नाम जुबेर शेख है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *