सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धनतोला के मोहामारी हाटखोला, मुलाबारी, गिरीटोला आदि जगहों में जन्माष्टमी उत्सव मनाते हुए पारम्परिक तरीके से नारियल खेल का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों की गोविंदा टोली ने श्रद्धा मन से गाजे-बाजे की धुन में माटी से सने नारियल खेल एवं बांस में बंधे नारियल को उतारने का खेल खेला गया।
सभी स्थानों पर आयोजित नारियल खेल में जय श्रीकृष्णा, गोविंद के जय घोष के साथ स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सभी घरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी। जन्माष्टमी पर्व को लेकर बच्चों में खासी उत्सुकता देखी गई। मोहामारी हाटखोला में जन्माष्टमी उत्सव को सफल बनाने में महादेव गणेश, अमर लाल हरिजन, नरदेव गणेश, कर्ण गणेश, हरि बहादुर गणेश, संजय यादव, ठाकुर प्रसाद सिंह वही मुलाबारी में आयोजित कार्यक्रम में केलु कुमार, रामानंद रॉय सहित अन्य ग्रामीण सहयोग कर रहे थे।