किशनगंज के पश्चिमपाली चौक में जन अधिकार पार्टी ने भारत सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया। जिसमें मुख्य रुप से जन अधिकार अल्पसंख्यक के प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर गुलरेज रोशन रहमान साहब मौजूद रहे बीते दिनों अग्निपथ अध्यादेश को लेकर पूरे भारतवर्ष में युवा आक्रोशित हैं बिहार के कई इलाकों में जगह जगह सड़के जाम की गई है, यातायात बाधित कर दी गई है। इस पर भी अब तक के भारत के गूंगी बहरी सरकार छात्र को सोची समझी साजिश के तहत गंदी मानसिकता का संदेश दे रहा है जल्द से जल्द इस अध्यादेश को भारत सरकार रद्द करें अन्यथा आज यह पुतला दहन का आयोजन किया गया आने वाले समय में चक्का जाम और रेल जाम कर भारत सरकार को जगाने का काम करेंगे। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर प्रोफ़ेसर गुलरेज रोशन रहमान साहब, जिला परिषद नाशिक नादीर साहब, एस वाई प्रदेश सचिव अमन रजा साहब, छात्र जिला अध्यक्ष इम्तियाज नसर, प्रदेश महासचिव बख्तियार आलम, जिला उपाध्यक्ष लाडला नफीस, नगर अध्यक्ष मुमताज आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष दानिश आलम, जिला महासचिव आसिफ रजा, प्रखंड अध्यक्ष सुभान रजा, जिला सचिव आसिफ आलम, कादिर आलम तारीख आलम, काशिफ, शमशाद आलम, आदि मौजूद रहे।
सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज के पश्चिमपाली चौक में जन अधिकार पार्टी ने भारत सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया। जिसमें मुख्य रुप से जन अधिकार अल्पसंख्यक के प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर गुलरेज रोशन रहमान साहब मौजूद रहे बीते दिनों अग्निपथ अध्यादेश को लेकर पूरे भारतवर्ष में युवा आक्रोशित हैं बिहार के कई इलाकों में जगह जगह सड़के जाम की गई है, यातायात बाधित कर दी गई है। इस पर भी अब तक के भारत के गूंगी बहरी सरकार छात्र को सोची समझी साजिश के तहत गंदी मानसिकता का संदेश दे रहा है जल्द से जल्द इस अध्यादेश को भारत सरकार रद्द करें अन्यथा आज यह पुतला दहन का आयोजन किया गया आने वाले समय में चक्का जाम और रेल जाम कर भारत सरकार को जगाने का काम करेंगे। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर प्रोफ़ेसर गुलरेज रोशन रहमान साहब, जिला परिषद नाशिक नादीर साहब, एस वाई प्रदेश सचिव अमन रजा साहब, छात्र जिला अध्यक्ष इम्तियाज नसर, प्रदेश महासचिव बख्तियार आलम, जिला उपाध्यक्ष लाडला नफीस, नगर अध्यक्ष मुमताज आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष दानिश आलम, जिला महासचिव आसिफ रजा, प्रखंड अध्यक्ष सुभान रजा, जिला सचिव आसिफ आलम, कादिर आलम तारीख आलम, काशिफ, शमशाद आलम, आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply