• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जन जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान एक महत्वपूर्ण प्रयास:- डीडीसी।


सारस न्यूज, किशनगंज।


स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा अभियान जिसका विषय कचड़ा मुक्त भारत है, का संचालन प्रतिदिन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराया जा रहा है। इसके अलावा भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता कर्मियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। साथ ही गांव में व्यापक रूप से साफ-सफाई अभियान, जन जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। अभियान अन्तर्गत गांव में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जनसमुदाय को प्रेरित कर वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही हर दिन-एक गांव अभियान अंतर्गत प्रखण्ड स्तर पर प्रतिदिन एक गांव में विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसमें खुले में शौच वाले स्थल पर सुबह-शाम निगरानी, छूटे हुए परिवारों को शौचालय की सुलभता, समुदाय के अपशिष्ट प्रबंधन में भागीदारी हेतु उत्प्रेरण गतिविधियाँ तथा संध्या चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त अभियान का क्रियान्वयन, 02 अक्टूबर, 2023 तक किया जाना है, जिसमें ओडीएफ स्थायित्व अभियान, स्कूल आधारित गतिविधियाँ – स्वच्छता की कक्षा, माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन (एमएचएम) – चुप्पी तोड़ो चर्चा करो, स्वस्थ रहो, से संबधित जागरूकता, स्कूलों में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, हमारा स्वच्छ गांव-सेल्फी प्रतियोगिता, जीविका आधारित जन-जागरूकता अभियान जैसी गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है।
उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया है। इस अभियान हेतु उनके द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक कर स्वच्छता ही सेवा का क्रियान्वयन गंभीरता से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में संचालित किये जाने हेतु निदेशित किया गया है। प्रत्येक दिन अभियान से संबंधित गतिविधियों की तस्वीर एवं विवरणी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है। उक्त अभियान में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके द्वारा सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *