जमीयत उलेमा -ए- किशननंज के बैनर तले रविवार को एक दिवसीय सदभावना सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किशनगंज शहर के पश्चिम पाली स्थित एक निजी होटल में आयोजित सम्मेलन में सभी धर्म के धर्मगुरु शिरकत किये। किशनगंज जिला साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारगी का मिशाल है। इस भाईचारगी को बरकरार रखने के लिए सम्मेलम के मंच से लोगों को एक मैसेज दिया गया।
जिले में आपसी भाईचारगी बरकरार रखने के लिए जमीयत द्वारा आयोजित सम्मेलन में सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने अपनी विचार रखे। इस सद्भावना सम्मेलम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जमीयत उलेमा- ए – किशनगंज का सराहना करते हुए कहा कि जमीयत द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखने के लिए इस तरह का आयोजन काबिले तारीफ है।
मंच से सभी धर्म व समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्ति अपनी बातों एवं विचारों को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं जो हमारे समाज,इस जिला एवं देश के लिए एक बेहतरीन कदम है। एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने जिले को देश में साम्प्रदायिक सौहार्द का मिशाल की सराहना करते हुए कहा कि इस जिले से भाईचारगी की चर्चा अन्य जिलों में होती है। साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारगी यहां की लीगों की पहचान है। जमीयत उलेमा -ए-हिंद के किशनगंज इकाई के महासचिव मौलाना मो.खालिद अनवर कहा कि जमीयत -ए-उलेमा की यह कोसिस रहती है कि साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बना रहे।
उन्होंने कहा किअगर समाज या देश मे अगर कहीं कोई सदभाव बिगड़ने जैसी हालात उतपन्न होने की स्थिति में आपस में बैठ कर सुलझाने का प्रयास करें ना कि सड़कों पर उतरें। सम्मेलन कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोचन चंद जैन, डॉ. राज करण दफ्तरी, डॉ. सजल प्रसाद, जमीयत उलेमा -ए- बिहार प्रदेश अध्यक्ष मौलाना जावेद एकबाल,किशनगंज इकाई में महासचिव मौलाना मो. खालिद अनवर,अध्यक्ष मौलाना गयासुद्दीन, लख्खा सिंह, मौलाना मुजम्मिल, कमल कोठारी, किशन महराज,सुरेश कुमार दास, अधिवक्ता मो.तमन्ना,प्रो. बुलंद अख्तर हासमी सहित सभी धर्मगुरुओं ने संबोधित किया।
इस मौके पर बांका डीटीओ मो.फिरोज आलम, मौलाना फैजुर रहमान, मौलाना अबु सालिक नदवी, मौलाना दिलनवाज अंजुम नदवी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जकी अतहर, शिफा सैयद हाफिज, मौलाना वसी, समाजसेवी मो. कलीमुद्दीन, कारी मुरशिद अनवर, मौलाना सोहेल अख्तर नदवी, मौलाना इकराम, अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, प्रो. बुलंद अख्तर हासमी, मो.सलमान आदि सहित सभी धर्म के धर्मगुरु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
जमीयत उलेमा -ए- किशननंज के बैनर तले रविवार को एक दिवसीय सदभावना सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किशनगंज शहर के पश्चिम पाली स्थित एक निजी होटल में आयोजित सम्मेलन में सभी धर्म के धर्मगुरु शिरकत किये। किशनगंज जिला साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारगी का मिशाल है। इस भाईचारगी को बरकरार रखने के लिए सम्मेलम के मंच से लोगों को एक मैसेज दिया गया।
जिले में आपसी भाईचारगी बरकरार रखने के लिए जमीयत द्वारा आयोजित सम्मेलन में सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने अपनी विचार रखे। इस सद्भावना सम्मेलम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जमीयत उलेमा- ए – किशनगंज का सराहना करते हुए कहा कि जमीयत द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखने के लिए इस तरह का आयोजन काबिले तारीफ है।
मंच से सभी धर्म व समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्ति अपनी बातों एवं विचारों को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं जो हमारे समाज,इस जिला एवं देश के लिए एक बेहतरीन कदम है। एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने जिले को देश में साम्प्रदायिक सौहार्द का मिशाल की सराहना करते हुए कहा कि इस जिले से भाईचारगी की चर्चा अन्य जिलों में होती है। साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारगी यहां की लीगों की पहचान है। जमीयत उलेमा -ए-हिंद के किशनगंज इकाई के महासचिव मौलाना मो.खालिद अनवर कहा कि जमीयत -ए-उलेमा की यह कोसिस रहती है कि साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बना रहे।
उन्होंने कहा किअगर समाज या देश मे अगर कहीं कोई सदभाव बिगड़ने जैसी हालात उतपन्न होने की स्थिति में आपस में बैठ कर सुलझाने का प्रयास करें ना कि सड़कों पर उतरें। सम्मेलन कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोचन चंद जैन, डॉ. राज करण दफ्तरी, डॉ. सजल प्रसाद, जमीयत उलेमा -ए- बिहार प्रदेश अध्यक्ष मौलाना जावेद एकबाल,किशनगंज इकाई में महासचिव मौलाना मो. खालिद अनवर,अध्यक्ष मौलाना गयासुद्दीन, लख्खा सिंह, मौलाना मुजम्मिल, कमल कोठारी, किशन महराज,सुरेश कुमार दास, अधिवक्ता मो.तमन्ना,प्रो. बुलंद अख्तर हासमी सहित सभी धर्मगुरुओं ने संबोधित किया।
इस मौके पर बांका डीटीओ मो.फिरोज आलम, मौलाना फैजुर रहमान, मौलाना अबु सालिक नदवी, मौलाना दिलनवाज अंजुम नदवी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जकी अतहर, शिफा सैयद हाफिज, मौलाना वसी, समाजसेवी मो. कलीमुद्दीन, कारी मुरशिद अनवर, मौलाना सोहेल अख्तर नदवी, मौलाना इकराम, अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, प्रो. बुलंद अख्तर हासमी, मो.सलमान आदि सहित सभी धर्म के धर्मगुरु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply