• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जाति आधारित गणना को लेकर डीएम ने किया सभी चार्ज अफसर के साथ वर्चुअल बैठक, वीसी में सभी बीडीओ, सीओ, ईओ जुड़े।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जाति आधारित गणना को लेकर डीएम ने सभी चार्ज अफसर के साथ शुक्रवार को वर्चुअल बैठक अपने कार्यालय कक्ष से किया हैं। इस बैठक में वीसी के माध्यम से सभी चार्ज के वरीय नोडल पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, ईओ जुड़े थे। डीएम ने सभी चार्ज अंतर्गत संपन्न जाति गणना के डाटा को प्रगणक के स्तर से बिजागा एप में प्रविष्टि और पर्यवेक्षक द्वारा सत्यापन करने के कार्य की समीक्षा की गई। मुख्यालय से प्राप्त डाटा में प्रायः सभी चार्ज (ग्रामीण/शहरी) में डाटा सिंक्रोनाइजेशन लंबित पाया गया। लगभग सभी पर्यवेक्षक के अधीनस्थ प्रगणक के द्वारा प्रविष्ट डाटा में अंतर पाए जाने पर इसे कैंप मोड में सुधार करवाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि जाति आधारित गणना के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जा रहा है। सभी चार्ज में बिजागा एप पर पर्यवेक्षक का कार्य पूर्ण होने पर ब्लू टिक तथा प्रगणक का डाटा सिंक का कार्य पूर्ण होने पर ब्लू टिक होने पर ही कार्य पूर्ण माना जाएगा। प्रखंड/नगर मुख्यालय में संबंधित कर्मी को बुलाकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। डाटा सिंक करने के संबंध में तकनीकी जानकारी आईटी मैनेजर विभाकर मंडल के द्वारा साझा किया गया।
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि अगले सप्ताह से सभी चार्ज में किए गए कार्य का 5% परिवार का रेंडमली सत्यापन करवाया जाना है। इस हेतु विहित प्रपत्र सभी चार्ज अफसर को दिए गए एवं तदनुसार तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सभी वरीय नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे, उनके स्तर से उक्त कार्य का अनुश्रवण का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *