सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कार्यालय वेश्म में जिला पंचायत राज कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। समीक्षा के क्रम में सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन करते हुए उसका भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित भूमि पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। सभी निर्मित पंचायत सरकार भवन में पुस्तकालय खोलने का आदेश दिया गया और पीसीसी सड़क निर्माण न करके पेवर ब्लॉक पर काम किए जाने संबंधी निर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो जफर आलम, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।