Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधान लिपिक की समीक्षा बैठक आहूत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी कार्यालयों के प्रधान लिपिकों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम डीएम ने सभी प्रधान लिपिक से परिचय प्राप्त किया। बैठक में प्रधान लिपिक के स्तर से संचिका निष्पादन, पत्र उपस्थान, कैशबुक संधारण और अन्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। साथ ही प्रखंड, अंचल स्तर पर सेवानिवृत लिपिक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन एवं कार्यालय परिचारी से संबंधित सेवांत लाभ का भुगतान ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। कार्यालय में समय से कर्तव्य पर आने और साफ सफाई रखने हेतु सभी लिपिक को निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रखण्ड कार्यालय में सभी प्रधान लिपिक को निर्देश दिया गया कि सभी पदस्थापित पंचायत सचिवों का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जिला पंचायती राज कार्यालय में शीघ्र भेजना सुनिश्चित करेंगें। प्रखंड कार्यालय टेढागाछ के नजारत का प्रभार आदान- प्रदान नहीं होने के फलस्वरूप संबंधित प्रखण्ड नाजीर व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रधान लिपिकों को अपने अपने कार्यालय से संबंधित सेवान्त लाभ एवं एमएसीपी से संबंधित कारवाई शीघ्र करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, एडीएम अनुज कुमार, डीपीआरओ, जिला स्थापना उप समाहर्त्ता एवम सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *