• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, किशनगंज।

-स्वास्थ्य के सभी सूचकों पर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करें

-लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईमानदारी के साथ कार्य करने की जरूरत: जिलाधिकारी

-टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता

जिले में संक्रमण के दौर में निर्धारित मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है। इसे फिर बेहतर ढंग से संचालित किये जाने की जरूरत है। इन्ही बातो को लेकर स्वास्थ्य संबंधी मामलों की मासिक समीक्षात्मक बैठक सोमवार को रचना भवन में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। योजनावार उपलब्धियों की समीक्षा के उपरांत इसमें सुधार को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गए।

समीक्षा के क्रम में संस्थागत प्रसव, मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने, कोरोना टीकाकरण, नियमित टीकाकरण सहित अन्य बेहतर स्वास्थ्य संबंधी अन्य सेवाओं में सुधार का निर्देश दिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में ससमय प्रथम, सेकेंड एवं प्रीकॉशन डोज को पूरा करते हुए कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पिछड़े जिलों में गिने जाने वाले किशनगंज में अब स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से काफी बेहतर हुई हैं । स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि मैटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर, इम्युनाइजेशन, टीबी ट्रीटमेन्ट व एफआरयू से जुड़ी सेवाओं में निर्धारित मानकों में महामारी के दौर में जिले का प्रदर्शन बेहतर रहा है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविप्रिया, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार, एस एम सी एजाज एहमद, सीफार के जिला समन्वयक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सभी सामेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक सहित अन्य मौजूद थे।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण दिवस को सुदृढ करने का लिया गया निर्णय :


जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग को आपसी समनवय स्थापित करते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है उससे मुख्य रूप से नियमित टीकाकरण, मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य एवं कुपोषण दूर भगाने में काफी सहयोग मिलेगा। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व 4 हीमोग्लोबिन, बीपी जांच की जाती है। जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, डिलीवरी के दौरान व इसके तत्काल बाद जच्चा-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा का अनुपालन शत-प्रतिशत होना चाहिए। गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच को गंभीरता से लेते हुए ससमय आईएफए का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया।

सूबे में कोविड टीकाकरण में प्रथम डोज में 11वे एवं दूसरे डोज में 23 वे नंबर पर जिला : डीएम

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया ज़िले में 80.7 % प्रथम एवं 84.9 % दूसरा डोज दिया गया। अभी जिसमें 10 लाख 97 हजार 306 लाभार्थियों को पहला डोज दिया जा चुका जबकिं 8 लाख 20 हजार 632 लाभुकों को कोविड-19 के दूसरे डोज का टीका लगाया गया है। वहीं 12–14 वर्ष के किशोरों के कुल लक्ष्य 95 हजार 566 में से 46 हजार 807 को प्रथम डोज दी गयी है। 15 – 18 वर्ष के किशोरों के कुल लक्ष्य 1.46 लाख में से 98 हजार 90 को प्रथम ,40466 को दूसरा डोज दिया गया है। 14,605 लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गयी है। डीएम ने यह भी बताया टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

वहीं सभी एम्ओआईसी को निर्देश दिया गया है कि सुबह 08 बजे तक हर हाल में प्रखंड कॉल सेंटर चालू हो जाए तथा दिग्हलबैंक, बहादुरगंज, पोठिया एवं बहादुरगंज प्रखंड के सीडीपीओ एवं एम्ओआईसी को अगली समीक्षा बैठक से 12 वर्ष से ऊपर के टीकाकरण को 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *