• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिलाधिकारी ने की ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के क्रियान्वयन की समीक्षा।


सारस न्यूज, किशनगंज।


किशनगंज जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। बैठक में मनरेगा के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) उपस्थित थे।
इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ मनरेगा कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा कार्य में एससी और एसटी समुदाय के लोगो को आधिकाधिक कार्य दें। अनुसूचित जनजाति- जाति की इस संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा संख्या बल बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त आदिवासी व दलित टोलों में काम कराने और सभी अनुसूचित जाति व जनजाति के कामगारों का 7 दिनों के अन्दर जॉब कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी ठाकुरगंज एवं टेढागाछ को इस कार्य में विशेष रुचि लेकर मनरेगा का कार्य पर ध्यान देने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड अंतर्गत विद्यालय की बाउंड्री बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजित करने और भुगतान की समीक्षा भी हुई। शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षात्मक बैठक में उपविकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, निदेशक डीआरडीए सहित सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *