सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी 10.40 बजे ही कार्यालय पहुंच गए। गाड़ी लगते ही अधिकारी सहित कर्मियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि निरीक्षण के क्रम में सभी कर्मी मौजूद थे।
डीएम श्री शास्त्री ने डीआरसीसी कार्यालय का आंतरिक एवं बाह्य परिसर का भ्रमण किया। संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने काउंटर पर अभ्यार्थियों से आवेदन लेने की व्यवस्था को भी देखा। इसके साथ साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। इस अवसर पर डीआरसीसी प्रबंधक कुमार नितिन ने डीएम को कार्यालय परिसर में जलजमाव से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बारिश होने पर कार्यालय में पानी प्रवेश कर जाता है।
साथ ही जलजमाव की स्थिति विकराल हो जाती है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में हाल में भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सोख्ता पर्याप्त नहीं है। जिलाधिकारी ने डीआरसीसी प्रबन्धक को इस संबन्ध में सभी आवश्यक कदम उठाते हुए भवन की मरम्मती करवाने का निर्देश दिया।