Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर विभागवार कार्यो की समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया।
समीक्षा के क्रम में अलता – बरबट्टा पथ के 15 किलोमीटर में एवं पहुंच पथ का निर्माण में डीएम के द्वारा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र दर निर्धारित कर कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिया गया।

बहादुरगंज – टेढ़ागाछ पथ के 21वें किलोमीटर में ( 4 × 16 मीटर ) आकार के पुल निर्माण कार्य को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिया गया।
लघु जल संसाधन विभाग के अभियंता को किशनगंज जिला अंतर्गत खराब हुए सभी नलकूपों को सही करने का निर्देश दिया गया ताकि कृषि कार्य हेतु पानी की आपूर्ति सही ढंग से हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। डीएम के द्वारा सभी नगर निकाय में नियमित साफ- सफाई हेतु उनके कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *