सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को मतदान केंद्र के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावा – आपत्ति के निष्पादन के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी किशनगंज, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में मतदान केंद्र के सभी प्रारूपण पर चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन 10 अगस्त 2023 को किया गया था और 19 अगस्त 2023 तक दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित थी। जिलांतर्गत निधारित अवधि तक मतदान के प्रारूप प्रकाशन पर तीन दावा- आपत्ति प्राप्त हुआ, जिसमे एक बहादुरगंज 52 से संबंधित है और दो किशनगंज 54 से संबंधित है। जिला अंतर्गत कुल 6 मतदान केन्द्रो के स्थानांतरण का प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हुआ।
मतदान केंद्र के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत प्राप्त दावा – आपत्ति के निष्पादन के क्रम में डीएम ने मतदान केंद्र शिफ्टिंग के लिए पोठिया के प्राथमिक विद्यालय, घरघरिया स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। साथ में एसडीएम और सीओ पोठिया में थे। राजद के जिलाध्यक्ष के द्वारा दो आपत्ति के आलोक में पोठिया अंचल के कोलथा पंचायत के बूथ संख्या 123 और 124 का मतदान केंद्र का डीएम के द्वारा निरीक्षण कर बदलाव हेतु दिशा निर्देश दिया गया।