Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक, प्रभारी डीएम ने दिए कई निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी – सह- उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन कार्यों अंतर्गत राहत और आपदाओं संबधित कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि विभिन्न आपदा से क्षतिग्रस्त सभी गृह का सूची अविलंब जिला आपदा कार्यालय को भेजें ताकि सभी पीड़ित पक्ष को राशि मिल सके। अग्निकांड में 77 क्षतिग्रस्त घर में से 10 को स्वीकृत मिल गई है, इसमें लगभग 77 लाख आवंटन में से मात्र 80,000 खर्च हुआ है, जो चिंताजनक है। किशनगंज प्रखण्ड में 12 आवेदन में से सभी को गृह क्षति की राशि मिल गई है। ठाकुरगंज, पोठिया और टेढ़ागाछ प्रखंड में उक्त आवंटन व्यय नहीं होने पर निराशा प्रकट की गई। उक्त बैठक में एडीएम (आपदा) जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवम वीसी के माध्यम से सभी सीओ व अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *