Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उद्यमी मेला-सह-प्रदर्शनी का डीएम ने किया उद्घाटन, चाय व सिल्क उत्पाद की डीएम ने की भूरी-भूरी प्रशंसा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को अंबेडकर नगर टाउन हॉल में जिलाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय उद्यमी मेला-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डीडीसी मनन राम, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कई तरह की योजनाएँ चालू कर बेरोजगार लोगों को सब्सिडी सहित लोन उपलब्ध कराते हुए उद्योग लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है। अब बिहार के लोग अपना उद्यम स्थापित कर मालिक बनेंगे।

उद्योग मेला-सह-प्रदर्शनी में कई प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं। उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मेला परिसर का भ्रमण किया गया। डीएम ने सभी स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उद्यमियों से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम के द्वारा उद्यमियों के द्वारा उत्पादित एवं स्टॉल में सुसज्जित उत्पादों की सराहना की गई एवं इन उत्पादों के ब्रांडिंग एवं विपणन पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने खेता एंब्रॉयडरी, चाय उत्पाद एवं सिल्क उत्पाद की भूरी- भूरी प्रशंसा की। नवप्रवर्तन योजना के अंतर्गत प्रवासियों के द्वारा स्थापित इकाइयों के उत्पाद की भी प्रशंसा कीl स्टॉल के निरीक्षण के उपरांत डीएम समेत सभी पदाधिकारियों के द्वारा विभाग के प्रयासों की सराहना की एवं उद्यमियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *