सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को डीआरडीए के रचना भवन में प्रभारी जिलाधिकारी स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवम परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) किशनगंज द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) का मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में डीआरसीसी द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) सहित दूसरी योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (बीएससीसी) और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (एसएचए) के प्रगति एवं इसके प्रचार प्रसार पर भी व्यापक चर्चा किया है।
इस बैठक में जिला कौशल प्रबंधक, ज़िला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के प्रबंधक, जिला नियोजन पदाधिकारी, ज़िला योजना पदाधिकारी सहित ज़िले के सभी केवाईपी केंद्र संचालक उपस्थित रहे।
