• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी किशनगंज की अध्यक्षता में भू-अर्जन तथा वृहद परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को किशनगंज जिला के अंतर्गत भू अर्जन तथा वृहद परियोजनाओं की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। बैठक में रेलवे की परियोजनाओं के लिए भू अर्जन से संबंधित विभिन्न चरणों के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। रेलवे की परियोजना जो अररिया से गलगलिया न्यू बी. जी. रेल लाइन के निर्माण के प्रथम और द्वितीय चरण का कार्य पूरा हो गया है और साथ ही, तृतीय चरण का भी कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस रेल परियोजना के बीच में आने वाले सभी कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे इस कार्य को पूरा करने पर अररिया से गलगलिया के बीच आने जाने वाले सभी लोगों को सुविधा प्रदान होगी।

बैठक में एसएसबी, बीओपी कैंप निर्माण परियोजनाओं के लिए भू अर्जन से संबंधित कार्यों की भी चर्चा की गई। 19वी बटालियन के बीओपी कैंप सालबर्डी (बारभांग) टोला के अंतर्गत वर्णित परियोजना अधिग्रहण की जा रही है, जिसमें कुल 4 एकड़ भूमि का दखल कब्जा अधियाची विभाग को दिया जा चुका है। 12 वीं बटालियन के बी.ओ.पी. कैंप कोढोबारी, दिघलबैंक में वर्णित परियोजना 3 एकड़ की भूमि निर्गत किया जा चुका है। 12 वीं बटालियन के बी.ओ.पी कैंप मंदिरटोला में वर्णित 3 एकड़ भूमि अर्जन करवाई जा रही है। 19 वी बटालियन के बी.ओ.पी कैंप बिहारीटोला दिघलबैंक में वर्णित 4 एकड़ भूमि अर्जन के लिए कार्रवाई की जा रही है। भारत नेपाल सीमा सड़क निर्माण परियोजना के लिए भू- अर्जन का भी काम चल रहा है, जिसमें से वर्णित परियोजना अंतर्गत ठाकुरगंज, दिघलबैंक एवं टेढ़ागाछ अंचल के कुल 75 प्रस्तावों का अधिग्रहण कर कुल लगभग 400 एकड़ भूमि के अधीयाचिका विभाग को दिया जा चुका है।

एनएच एक्ट 1956 के अधीन की जा रही भू – अर्जन जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया। एनएच फोरलेन चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य परियोजना चल रहा है जो 327 E के तहत गलगलिया से बहादुरगंज तक के 49 किलोमीटर तथा मेजर डिस्ट्रिक्ट ग्रीन फील्ड रोड के तहत किशनगंज से बहादुरगंज तक के लगभग 22 किलोमीटर का फोरलेन का चौड़ीकरण जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय उच्च पथ एस एच 99 ( बयासी बहादुरगंज दिघलबैंक पथ ) परियोजना के लिए भू अर्जन को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया इस भू अर्जन में कुल 11 मौजा का कार्य जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया। महानंदा नदी पर तटबंध निर्माण परियोजना के लिए भू अर्जन को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस परियोजना में किशनगंज जिला अंतर्गत महानंदा बेसिन व सब – बेसिन अंतर्गत निर्माण हेतु भू अर्जन के अंतर्गत रतवा नदी पर दाया व बाया तटबंध, कुट्टी घाट से बागडोब महानंदा बाया तटबंध और कुट्टी घाट से झाओआ महानंदा दाया तटबंध के कुल मिलाकर लगभग 50 मोजा का कार्य जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया।अन्य परियोजना के लिए भू- अर्जन को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया जिसमें से ऑयल इंडिया लिमिटेड के पाइप लाइन तथा साथ ही बहादुरगंज टेढ़ागाछ पथ के 21वे किलोमीटर पर मौजा मटिआरी में आर.सी.सी कुल एवं पहुंच पथ का निर्माण जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *