Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी किशनगंज ने प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल एवम कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण।

सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।

मंगलवार की अहली सुबह बहादुरगंज प्रखंड के कई कार्यालयों का जिला पदाधिकारी किशनगंज ने औचक निरीक्षण किया। जहां सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी श्रीकांत सास्त्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के क्रम में ओपीडी,प्रसूता वार्ड,डेंटल वार्ड,आकस्मिक वार्ड का औचक निरीक्षण किये। जहां निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अनुपस्थित देखकर उनका वेतन काटने एवम अस्पताल में अन्य कार्यों का सही तरीके से पूर्ण न होने को लेकर तत्काल मानदेय बंद करने की बात कही है। वहीं दन्त चिकित्सक को अनुपस्थित देख एक दिन का वेतन काटने एवम एनजीओ की ओर से मरीजों को मिलने वाली भोजन गुणवत्तापूर्ण तरीके से न मिलने को लेकर बीएचएम को एनजीओ के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश जारी किए।

वहीं जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत सास्त्री ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर आरटीपीएस सहित अन्य प्रखंड मुख्यालय में चल रहे अन्य कार्यों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता एवम अंचलाधिकारी अजय कुमार को कई निर्देश जारी किए।वहीं निरीक्षण के क्रम में आरटीपीएस कर्मी आफताब आलम को अनुपस्थित देख उसका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

वहीं प्रखंड मुख्यालय के पीछे बने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में काफी अनियमितता पाई। जिसके तहत उन्होंने लेबर ऑफिसर से बातकर कार्यवाही की बात कहा गया है।
जिला पदाधिकारी के औचक निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता,अंचलाधिकारी अजय कुमार, बीएचएम किशोर सिंह,फार्मासिस्ट सन्तोष चौधरी सहित अन्य कर्मिगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *