सारस न्यूज टीम, पोठिया।
जिला पार्षद निरंजन राय ने जिला पदाधिकारी व सर्व शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में भवन निर्माण की मांग की है। आवेदन के अनुसार जिला पार्षद निरंजन राय ने जिला पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को अवगत करवाते हुए कहा कि प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में नवसृजित विद्यालय है। जहां सेकड़ों छात्र-छात्राएं पठन-पाठन करते हैं। लेकिन सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों रुपये की राशि खर्च के बावजूद यह विद्यालय 2013 से लेकर आज तक बांस के झोपड़ी में चल रही है। जिस कारण वर्षात एवं बाढ़ के समय पठन-पाठन बाधित हो जाता है। जिससे बच्चे के पढ़ाई में बाधा आती है। साथ ही बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से काफी परेशान रहतें हैं। जिला पार्षद निरंजन राय ने दोनों अधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि आप अपने स्तर से भी स्थल जांच करवाकर विद्यालय की स्थिति से अवगत होकर बच्चों का कष्ट महसूस कर समस्या का समाधान करें।