सारस न्यूज किशनगंज।
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित सुरक्षित स्थान और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासितों की जानकारी दी गई। इसके बाद बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय परिषद के द्वारा विगत 1 वर्ष में निष्पादित मामलों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा – परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रयोजन योजना, पीएम कयर्स योजना आदि की समीक्षा की गई और योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी के द्वारा उक्त योजनाओं में लाभुकों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।