Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला में संचालित सभी भू-अर्जन कार्यों की प्रगति एवं उत्पन्न समस्याओं की डीएम ने की समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में समाहर्त्ता श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचालित सभी भू-अर्जन कार्यों की प्रगति एवं उत्पन्न समस्याओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
सर्वप्रथम बैठक में वृहद परियोजना कार्य के दौरान उत्पन्न बाधाओं व समस्याओं को सुना गया।

किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन अंचल के मौजा- मोधो, थाना नंबर 400 के अधीन रहमतपारा – अलता- बरबट्टा तक पथ के 15वें किलोमीटर एवं पहुंच पथ सहित 5 × 16 आकार के एचएलआरसीसी पुल निर्माण कार्य हेतु कुल 0.63 एकड़ अर्जनाधीन भूमि का वर्तमान स्वरूप अर्थात् किस्म – प्रकार का वर्गीकरण तथा भूमि का मूल्य उचित मुआवजा भुगतान हेतु दर निर्धारित की गई। समाहर्त्ता श्रीकांत शास्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर तथा निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एनडीसी श्वेतांक लाल व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *