राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में बालू बस्ती, तेघरिया स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में शनिवार को निःशुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज सहित कोई भी खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है और उन्हें कैरियर भी प्रदान कर सकता है। अतः विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पसंदीदा खेलों में भी रुचि रखना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिमांशु कुमार सिन्हा, उप- प्रधानाध्यापक श्रीमती अनामिका कुमारी साहा एवं पीआरओ आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके विद्यालय ने पिछले 8 वर्षों से जिला शतरंज संघ के माध्यम से चेस इन स्कूल योजना के तहत अपने विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को यह खेल निःशुल्क सीखाने की व्यवस्था करा रखी है। इससे विद्यार्थीगण लाभान्वित भी हो रहे हैं और उनके संस्कार बेहतर परिलक्षित हो रहा है।
संघ के मानद महासचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने सूचित किया कि सारे प्रतिभागियों को कुल 19 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। बालक- बालिका सहित वर्ग 1 से लेकर 10 तक अपने-अपने विभागों में आरव राज,मोहम्मद नदीम, आरुषि कश्यप, राजवीर चौधरी, तृषा कुमारी, जिगर कुमार शर्मा, अदिति प्रभा,मोहम्मद साहिल हुसैन, राधिका कुमारी, मानव कुमार, कुमारी राधिका, अनुराग कुमार, अंकिता कुमारी,उस्मान गनी, मुस्कान कुमारी,साकिब अरसलाम, किरण कुमारी, मोहम्मद शाहजहां एवं अरिशा शकीरा चैंपियन घोषित हुए। इन्हें सोमवार के दिन प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा
व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, सहायक सचिव मोहम्मद अमानुल्लाह, रुद्र तिवारी, मुकेश कुमार, विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा खेल शिक्षक प्रदीप दास, अभिषेक कुमार, दिवाकर सिंह, रंजीत झा, मनोज झा, चंद्रकांत मिश्र, पी एन झा एवं अन्य का सहारनीय योगदान रहा।