Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, डीएम ने की संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को समाहरणालय किशनगंज के सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री किशनगंज की अध्यक्षता में किया। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि उर्वरक की बिक्री पर सतत् निगरानी रखी जाय। उर्वरक कालाबाजारी एवं जमाखोरी के विरूद्ध टीम गठित कर लगातार छापामारी कर कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा दिया गया। जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में ससमय शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करेगें। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक (शष्य) किशनगंज, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रभारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यापालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *