किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023-24 का आयोजन आगामी 16 – 17 सितंबर को पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में होगा। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि दिनांक 16- 17 सितंबर 2023 को डॉ कलाम एग्रीकल्चर कॉलेज, पोठिया में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता से जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को एक सशक्त मंच मिलेगा। पोठिया में आयोजन स्थल रखने से दूर- दराज के कलाकारों को भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इसमें सफल युवा कलाकार राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कला और चाक्षुष कला अंतर्गत समूह गायन ( संगीत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोकनृत्य (संगीत कलाकार सहित 20 कलाकार), एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार), शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी अधिकतम 5 कलाकार), शास्त्रीय गायन (हिंदुस्तानी/कर्नाटक शैली) एकल प्रस्तुति (संगीत कलाकार सहित 03 कलाकार), शास्त्रीय वादन एकल प्रस्तुति (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम (पखावज नहीं), हारमोनियम वादन (सुगम), वक्तृता एकल प्रस्तुत (हिंदी/अंग्रेजी), चित्रकला, फोटोग्राफी, हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला-स्तर पर आयोजित युवा उत्सव से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार/दल कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे, जो सारण जिला में होना है। बता दें कि कृषि कॉलेज में 16 सितंबर 2023 को प्रदर्श कला और चाक्षुष का आयोजन होगा। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य विधाओं के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु राज्य सरकार का निर्णय है कि जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर लोक गाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, धुपद-धगाड़ की प्रतियोगिता भी होगी। विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत करते हुए राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए चयनित किया जाएगा। इस कला के अन्तर्गत प्रथम दिन के प्रदर्शन के बाद शेष अन्य विधाओं की प्रतियोगिता 17 सितंबर 2023 को आयोजन किया जाएगा। चाक्षुष कला की प्रतियोगिता कृषि कॉलेज में ही संपन्न होगी।
गौरतलब है कि युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 15 से 35 वर्ष निर्धारित है। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव की सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में जिले के युवक- युवतियों द्वारा आवेदन किया गया है। कुल 91 टीम में 161 कलाकार का आवेदन विभिन्न विधाओं में प्राप्त हो गया है, जिसकी स्क्रुटनी जारी है। बिना निबंधन के युवा उत्सव में भाग नहीं ले सकते है। मंच, ध्वनि और प्रकाश की व्यवस्था अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। रिकॉर्डेड गाने की अनुमति नहीं होगी। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने सभी इच्छुक लोगों को आमंत्रित करते हुए उम्मीद जताई है कि विभिन्न कला विधाओं में शामिल युवाओं के क्षमता प्रदर्शन को देखने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी पोठिया में आयेंगे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निदेशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023-24 का आयोजन आगामी 16 – 17 सितंबर को पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में होगा। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि दिनांक 16- 17 सितंबर 2023 को डॉ कलाम एग्रीकल्चर कॉलेज, पोठिया में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता से जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को एक सशक्त मंच मिलेगा। पोठिया में आयोजन स्थल रखने से दूर- दराज के कलाकारों को भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इसमें सफल युवा कलाकार राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कला और चाक्षुष कला अंतर्गत समूह गायन ( संगीत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोकनृत्य (संगीत कलाकार सहित 20 कलाकार), एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार), शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी अधिकतम 5 कलाकार), शास्त्रीय गायन (हिंदुस्तानी/कर्नाटक शैली) एकल प्रस्तुति (संगीत कलाकार सहित 03 कलाकार), शास्त्रीय वादन एकल प्रस्तुति (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम (पखावज नहीं), हारमोनियम वादन (सुगम), वक्तृता एकल प्रस्तुत (हिंदी/अंग्रेजी), चित्रकला, फोटोग्राफी, हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला-स्तर पर आयोजित युवा उत्सव से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार/दल कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे, जो सारण जिला में होना है। बता दें कि कृषि कॉलेज में 16 सितंबर 2023 को प्रदर्श कला और चाक्षुष का आयोजन होगा। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य विधाओं के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु राज्य सरकार का निर्णय है कि जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर लोक गाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, धुपद-धगाड़ की प्रतियोगिता भी होगी। विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत करते हुए राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए चयनित किया जाएगा। इस कला के अन्तर्गत प्रथम दिन के प्रदर्शन के बाद शेष अन्य विधाओं की प्रतियोगिता 17 सितंबर 2023 को आयोजन किया जाएगा। चाक्षुष कला की प्रतियोगिता कृषि कॉलेज में ही संपन्न होगी।
गौरतलब है कि युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 15 से 35 वर्ष निर्धारित है। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव की सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में जिले के युवक- युवतियों द्वारा आवेदन किया गया है। कुल 91 टीम में 161 कलाकार का आवेदन विभिन्न विधाओं में प्राप्त हो गया है, जिसकी स्क्रुटनी जारी है। बिना निबंधन के युवा उत्सव में भाग नहीं ले सकते है। मंच, ध्वनि और प्रकाश की व्यवस्था अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। रिकॉर्डेड गाने की अनुमति नहीं होगी। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने सभी इच्छुक लोगों को आमंत्रित करते हुए उम्मीद जताई है कि विभिन्न कला विधाओं में शामिल युवाओं के क्षमता प्रदर्शन को देखने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी पोठिया में आयेंगे।
Leave a Reply