सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार की शाम शहीद असफाकउल्लाह खां स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें एक से बढ़कर एक लोक संगीत व लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम की शुरुआत।पारंपरिक आदिवासी नृत्य से की गई कार्यक्रम में माटी का बिहार, ये है मेरा बिहार, नृत्य, डोला रे डोला, कौन दिशा में चला रे बटोहिया की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, ये है मेरा बिहार गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति जीबीएम स्कूल के बच्चों द्वारा दी गई। गर्ल्स हाई स्कूल के छात्राओं द्वारा भी भक्ति नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के कुछ देर बाद ही टीम लीडर को डीएम के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कई चर्चित नृत्य व गीतों की प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा था। वहीं पटना से आये लोक संगीत के कलाकारों ने पूरे कार्यक्रम में शमा बांध दिया और बिहार के सभी पहलुओं पर लोकनृत्य प्रस्तुत किया। जबकि बंगाल सिलिगुड़ी के कलाकारों ने सूफी संगीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए अलग अलग द्वार बनाये गए थे। सबसे आगे वाले दीर्घा में बिना पास के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था। कार्यक्रम स्थल और आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
