• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्थापना दिवस 2023 का भव्यता के साथ आयोजन को ले डीएम ने खगड़ा स्टेडियम का किया निरीक्षण,14 जनवरी को मनाया जाता है किशनगंज जिला स्थापना दिवस।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को जिलाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने जिला स्थापना दिवस 2023 के अवसर पर भव्य और आकर्षक कार्यक्रम के सफल आयोजन के निमित्त स्थानीय शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि पिछले कई वर्ष से जिला स्थापना दिवस किसी न किसी कारण से संक्षिप्त रूप से मनाया गया या स्थगित रहा है। अगले वर्ष 14 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर यादगार स्थापना दिवस के रुप में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करने की बात कही।

बताते चलें कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में दो दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कई बड़े और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार को बुलाने तथा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किए जाने पर पूर्व में आयोजित बैठक में निर्णय हुआ था। तदनुसार डीएम के द्वारा स्टेडियम में भ्रमण कर मंच, पंडाल सहित अन्य तैयारी हेतु स्थान का आकलन संबधित पदाधिकारियों के साथ किया गया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने सभी कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान डीडीसी मनन राम, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता, नजारत उप समाहर्त्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *