उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन आरोपियों को जिले के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जहां गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि किशनगंज बस स्टैंड के समीप स्थित हनुमान मंदिर के निकट बी आर 37 x 6467 नंबर की स्कूटी से 300 एमएल की 29 बोतल देशी शराब के साथ डे मार्केट छेदिया बगान निवासी अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एमजीएम रोड से 500 एमएल के छः बियर की बोतल, 375 एमएल के छः बोतलें और 180 एमएल के 11 पाउच टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ छेदिया बगान निवासी कुंदन कुमार एवं लालबारी घाट के समीप बिना नंबर की टीवीएस स्कूटी से 500 एमएल के 48 केन बियर के साथ खगजना अनगढ़ निवासी मनव्वर हुसैन को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन आरोपियों को जिले के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जहां गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि किशनगंज बस स्टैंड के समीप स्थित हनुमान मंदिर के निकट बी आर 37 x 6467 नंबर की स्कूटी से 300 एमएल की 29 बोतल देशी शराब के साथ डे मार्केट छेदिया बगान निवासी अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एमजीएम रोड से 500 एमएल के छः बियर की बोतल, 375 एमएल के छः बोतलें और 180 एमएल के 11 पाउच टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ छेदिया बगान निवासी कुंदन कुमार एवं लालबारी घाट के समीप बिना नंबर की टीवीएस स्कूटी से 500 एमएल के 48 केन बियर के साथ खगजना अनगढ़ निवासी मनव्वर हुसैन को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
Leave a Reply