सारस न्यूज़, किशनगंज।
उत्पाद विभाग किशनगंज की टीम ने जिले के तीन अलग अलग जगहों से शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जहां गिरफ्तार तीनो आरोपीयों के विरुद्ध बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत काण्ड दर्ज कर तीनो आरोपीयों को जेल भेज दिया गया है।
वहीँ इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया की टीम के ने ललबारी घाट के समीप बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक से 500एमएल बियर की 24केन को बरामद कर मौके से रौटा निवासी मो कमरुल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीँ हवाई अड्डा के समीप से बीआर 37 एडी 8264 नंबर की स्ट्रीम बाइक सवार महावीर मार्ग निवासी टुन्नू मंडल को 750एमएल विदेशी शराब की एक बोतल के साथ तथा मुख्यालय की सुचना पर टीम द्वारा कोचाधामन थाना क्षेत्र के नजरपुर गावं के समीप छापेमारी कर बूढीमारी निवासी इंतखाब आलम को एक केन बियर के साथ गिरफ्तार कर तीनो आरोपीयों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।