सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरूवार को पंचायत उप निर्वाचन 2023 में जिले के सभी 87 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ ,निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ।किशनगंज प्रखंड में 70 मतदान केंद्र थे। सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई थी। मतदान समाप्ति के उपरांत कुल मतदान का प्रतिशत लगभग 56% रहा, जिसमें पुरुष 55% और महिला मतदान 57% रहा। मतदाताओं ने औसतन मत का प्रयोग किया। कई बूथ पर संध्या 5 बजे तक मतदान समाप्त हो गया। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा मत प्रतिशत के आंकड़े अंतिम रूप से जारी किए गए है।
मतदान समाप्ति के उपरांत सेक्टर दंडाधिकारी और पीसीसीपी यूज्ड ईवीएम मशीन को लेकर प्रखंड अंतर्गत बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम पर पहुंचे। प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नप) – सह – जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे और अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के निर्देश दिए।
सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने अपने क्षेत्रांतर्गत लगातार बूथों का जायजा लेते रहे व अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर पीसीसीपी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और क्यूआरटी, विशेष पुलिस बल लगातार अपने प्रतिनियुक्त व निर्धारित बूथों पर सक्रिय रहकर विधि व्यवस्था का संधारण किए। जिला नियंत्रण कक्ष लगातार सक्रिय रहा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त पांचों प्रखंड क्षेत्रों के ऑब्जर्वर लगातार निगरानी करते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा प्रभावी रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।