सारस न्यूज, किशनगंज।
आम जनों समेत कार्यालय कर्मियो व पदाधिकारियों से समाहरणालय स्थित सभाकक्ष और डीआरडीए सभागार का नए सिरे से नामकरण हेतु सुझाव 05 अगस्त तक आमंत्रित किए गए थे। 8 लोगो से विभिन्न प्रकार के नाम सुझाए गए थे।
डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहारणकी स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नामकरण पर निर्णय हेतु बैठक का आयोजन हुआ। सभी नाम पर उपस्थित सदस्यों के साथ विमर्श किया गया। जन प्रतिनिधियों के स्थान पर उनके प्रतिनिधि को बैठक में भेजे जाने के कारण बैठक में निर्णय नहीं हुआ। कोई सारगर्भित और जिले के गौरव अनुरूप नाम सुझाए नही जाने पर डीएम की अध्यक्षता में सहमति हुई कि अगली बैठक में सभी सदस्य के सहमति से निर्णय लिया जाय। साथ ही कुछ और नाम आमजन से आमंत्रित किए जाय।
इस मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अनुज कुमार, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।