Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले के समाहरणालय प्रांगण में कार्यालय कर्मियों की हुई कैंसर स्क्रीनिंग।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

कैंसर एक ऐसी जटिल एवं गंभीर बीमारी है जिसकी जद में आकर पूरे विश्व में हर वर्ष लाखों लोग काल के गर्भ में समा जाते हैं। ज्यादातर मरीजों में जांच के दौरान पाया जाता है कि उनका कैंसर अब अंतिम चरण में पहुँच चुका और वैसी स्थिति में उपचार संभव नहीं होता है।
सिविल सर्जन, डॉ कौशल किशोर ने बताया कि  कैंसर का उपचार शुरुआती लक्षणों को पहचानने के उपरांत ही संभव है। लक्षण नजर आते ही कैंसर की जांच करवाने से कई जिंदगी बचाई जा सकती है। कैंसर सामान्यतः खतरनाक माना जाता है लेकिन ससमय लक्षणों की पहचान कर इससे मुक्ति संभव है। इसी क्रम में जिले के समाहरणालय प्रांगण में कार्यालय कर्मियों की कैंसर की स्क्रीनिंग तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 31 कर्मियों की स्क्रीनिंग की गई है। इसमें 01 कर्मी सस्पेक्टेड पाए गए हैं। स्क्रीनिंग कार्यक्रम में गैर संचारी रोग पदाधिकारी, डॉ उर्मिला कुमारी, डॉ सद्दाम अंसारी , डॉ विजयलक्ष्मी उपस्थित रहीं।
कैंसर के प्रकार:

कैंसर की स्क्रीनिंग तथा जागरूकता कार्यक्रम  में  गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने बताया कि कैंसर के 5 प्रकार सामान्यतः नजर आते हैं, ये हैं-

कार्सिनोमा- यह मुख्यतः शरीर के फेफड़ों, स्तन, पैंक्रियाज एवं चमड़ी को प्रभावित करता है । 
सारकोमा- यह सबसे ज्यादा शरीर की हड्डियों, रक्त धमनियों, वसा एवं मांसपेशी को प्रभावित करता है ।
मेलानोमा- यह शरीर की सेल को प्रभावित करता है। चमड़ी के कैंसर का यह प्रमुख कारण माना जाता है।
लिम्फोमा- यह शरीर की सफ़ेद रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है। 
ल्यूकेमिया- यह मानव शरीर के रक्त को प्रभावित करता है। ब्लड कैंसर इसी का स्वरूप  है।

कैंसर का फैलाव
:
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि ज्यादातर कैंसर के चार लक्षण पाए जाते हैं। इन्हें स्टेज 1 से लेकर स्टेज 4 तक की श्रेणी में रखा जाता है। स्टेज 1 की स्थिति में कैंसर का संक्रमण एक छोटे क्षेत्र में  सीमित रहता और इसका फैलाव शरीर के अन्य हिस्सों में नहीं होता है। स्टेज 2 में कैंसर में वृद्धि देखी जाती लेकिन फैलाव नहीं होता है। स्टेज 3 की स्थिति में कैंसर और फ़ैल जाता  और शरीर की अन्य कोशिकाओं को प्रभावित करता है। स्टेज 4 जिसे एडवांस्ड कैंसर की स्थिति भी कहते हैं, में कैंसर तेजी से शरीर के कई अंगों  में फैलता  और कोशिकाओं को नष्ट करता है। 
कैंसर के लक्षण : 

  • मुंह के अंदर या बाहर फोड़ा/जख्म का नहीं भरना
  • मुंह के अंदर या जीभ पर सफेद चकता, बलगम, पखाना, पेशाब या जननान्ग मार्ग से खून आना
  • स्तन में गांठ, स्तन से खून का रिसाव, रजोवृति के बाद रक्तस्राव
  • जननान्ग मार्ग रिसाव में दुर्गंध
  • चमड़े पर तिल या गांठ के आकार में इजाफा।
    कैंसर के कारण:
    बताया कि व्यक्ति में कैंसर ख़राब एवं अनियंत्रित दिनचर्या, शराब एवं तंबाकू का सेवन, शरीर पर रेडिएशन का प्रभाव, अंग प्रत्यारोपण आदि से हो सकता है। व्यसनों से दूरी, नियंत्रित  दिनचर्या एवं सजगता ,कैंसर से बचने का सबसे सरल एवं सुगम तरीका है।
    शुरुआत में लक्षणों की पहचान जरूरी है :
    सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि  कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान होने से मरीज का समय से इलाज संभव है। जिससे  उसे ठीक किया जा सकता है। वहीं, ओरल व ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक पहचान मरीज स्वयं कर सकते हैं। इसके लिए लक्षणों की पहचान जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों जो तंबाकू का सेवन अधिक करते हैं। उसके बाद उन्हें कैंसर के खतरों व उसके पहचान से संबंधित जानकारी होनी चाहिए। स्वयं जांच करने के लिए मरीज को अपने  मुंह को साफ पानी से धोते हुए कुल्ला करना होगा। उसके बाद आइने के सामने अच्छी रोशनी में सफेद या लाल छाले, न ठीक होने वाले पुराने जख्म या घाव के साथ पूरा  मुंह न खोल पाने जैसी बातों की जांच करनी है। यह परीक्षण महीने में एक बार अनिवार्य है। इससे कैंसर के लक्षणों की पहचान होगी। अगर उनमें मुंह के कैंसर के प्रारंभिक लक्षण दिखे, तो तुरंत उन्हें चिकित्सक की सलाह लेना आवश्यक है ।

जिले में अभी तक कुल 20 हजार से ज्यादा लोगों की गयी है स्क्रीनिंग –
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी  ने बताया कि जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में नवंबर 2022 से लेकर अभी तक कुल 20764 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है। जिसमें 9044 पुरुष एवं 11820 महिला शामिल हैं। वहीं इनमें  कैंसर के लक्षण वाले 71 मरीज मिले हैं। जिन्हें फॉलोअप में रखा गया है। इसके अलावा 08 कैंसर का कंफर्म केस भी मिला है। 03 रोगी को विशेष इलाज हेतु रेफर किया गया है। वहीं अब तक कुल 05 लोगों की बायोप्सी भी की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *