Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले के साइबर थाना में क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर एक युवक से 99,990 रुपये ठगी का मामला आया सामने।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

किशनगंज जिले में पहला साइबर थाना खुलने के बाद बुधवार को पहला मामला क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर एक युवक से 99 हजार 990 रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला शहर के पश्चिमपाली के रहने वाले अनुपम कुमार सिन्हा का का है। मोबाइल पर एक जून को एक साइबर फ्रॉड ने अपना नाम उज्ज्वल और बैंक स्टाफ बताकर पीड़ित को फोन कर पूराना क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर नए मुफ्त शुल्क क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर अपने झांसे में ले लिया। पीड़ित से क्रेडिट कार्ड का डिटेल और डेट ऑफ बर्थ की मांग साइबर फ्रॉड के द्वारा किया गया तो वहीं पीड़ित ने झांसे में आकर अपनी सारी जानकारी दे दी फिर मोबाइल पर एक ओटीपी आया जिसकी मांग साइबर ठग ने पीड़ित युवक से की तो पीड़ित ने ओटीपी भी दे दिया। ओटीपी देते ही पीड़ित के स्टेट बैंक क्रेडिट अकाउंट से 99,990 रुपया कट जाने का मैसेज मोबाइल पर आया। रुपया कटने के मैसेज देखकर पीड़ित युवक समझ गया कि उनके साथ धोखा हुआ है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवक ने तुरंत एसबीआई के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा दिया एवं नया क्रेडिट कार्ड जारी करवा लिया। इसके बाद युवक ने साइबरक्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर घटना की जानकारी दिया।

वहीं घटना के कई दिनों बाद पीड़ित युवक बुधवार को साइबर थाना पहुंच कर उनके साथ हुए साइबर फ्रॉड का लिखित शिकायत किया। साइबर थाना में पहला आवेदन मिलते ही साइबर थाना की टीम उक्त मामले के उदभेदन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *