• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आर इंफ़्रा कंपनी के मैनेजर अभिषेक मिश्रा को शराब के आरोप में मद्य निषेध विभाग ने किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज उत्पाद विभाग के टीम द्वारा बिहार बंगाल सीमा से सटे गलगलिया मध निषेध चेक पोस्ट पर बीते रविवार की रात करीब 9:30 बजे जी आर इंफ़्रा कंपनी के मैनेजर अभिषेक मिश्रा को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद मध निषेध विभाग अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। बीते रविवार को उक्त मैनेजर को शराब के साथ गलगलिया मध निषेध चेक पोस्ट पर गिरफ्तार किया गया जिससे चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है।

ठाकुरगंज प्रखंड के बंगाल सीमा से सटे गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर लगातार अवैध शराब कारोबारी व शराबियों के विरुद्ध मद्य निषेध विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीते रविवार को गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर सहायक अवर निरीक्षक राहुल कुमार एवं नीरज कुमार के नेतृत्व में गलगलिया थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट पर शराबियों व शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम मे बिहार बंगाल सीमांत के मद्य निषेध चेक पोस्ट गलगलिया एनएच 327 ई पर देर शाम को सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में एक महिंद्रा एक्सयूवी कार से चालक सहित कुल चार लोगों को 375 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर उक्त गाड़ी सवार व्यक्तियों ने बताया की वे जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के मैनेजर एवं कर्मी है। विदेशी शराब की बोतल बंगाल से पीने के लिए खरीदा गया था। इसके उपरांत जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के मैनेजर अभिषेक मिश्रा जिला सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश, बबलू कुमार, शशिकांत कुमार, दोनो जिला मुजफ्फरपुर बिहार, सरोज कुमार जिला कटक उड़ीसा, को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेजा गया।

वहीं मद्य निषेध प्रभारी द्वारा गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध मद्य निषेध थाना कांड संख्या 286/22 दर्ज करते हुए नई उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) 32(3) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आपको बताते चलें कि उत्पाद विभाग के द्वारा बीते 24 घंटे में शहर के विभिन्न चेकपोस्ट पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के द्वारा 26 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे शराब के धंधेबाज सहित शराब का सेवन करने वाले भी शामिल है। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया की हमारे द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिस दौरान शराब विक्रेता के साथ 25 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ-साथ उत्पाद विभाग लगातार अपनी कार्रवाई करती रहेगी।

बीते 24 घंटे में शहर के विभिन्न चेकपोस्ट पर छापेमारी की गई। जिसमे शराब के धंधेबाज सहित शराब का सेवन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अरविंद कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार, गौरव कुमार, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, अनीर बन भादुरी, सुभदीप पाल, हिट्टू पाल चौधरी, सुब्रतो सरकार, सूरज कुमार सिन्हा, रणधीर कुमार, सुभांकर हलदार, देवनाथ गुड़िया, मनोज मंडल, राजू सरदार, दीपक मुन्ना, गोपाल बेरा, बिपिन टुड्डू, सिपो हंसदा, मरगुप आलम सुमित्रा देवी, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के कर्मी जिसमें अभिषेक मिश्रा, शशिकान्त कुमार, सरोज प्रधान, बबलू कुमार, शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *