Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जीएनएम व पारा मेडिकल के छात्रों ने सीएस कार्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन।

सारस न्यूज,किशनगंज।

किशनगंज जिले के मोतिहारा स्थित सरकारी पारा मेडिकल संस्थान में शिक्षकों की बहाली नहीं होने के कारण, संस्थान में पठन-पाठन की क्रिया शुरू नहीं हो पाई है जिस वजह से गुस्साए छात्र- छात्राओं ने बुधवार की सुबह मोतिहारा स्थित संस्थान में तालाबंदी कर दी और सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के मुख्य गेट में भी तालाबंदी कर गेट के सामने धरने पर बैठ गये।
कार्यालय खुलने के समय में सिविल सर्जन एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय कर्मी को धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने अंदर जाने से रोक दिया। धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्र – छात्राओं द्वारा सिविल सर्जन के आने की मांग की जा रही थी। सिविल सर्जन अस्वस्थ रहने के वजह से डीपीएम डॉ. मुनाजिम, डीआईओ डॉ. देवेन्द्र कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उर्मिला कुमारी द्वारा धरने पर बैठे छात्र-छात्रओं को समझाते हुए पारामेडिकल संस्थान में पठन-पाठन शुरू कराने के रोस्टर दिखा कर, प्रदर्शन समाप्त करवाया गया एवं सिविल सर्जन कार्यालय का ताला खुलवाया। तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन की वजह से करीब 2 घंटे सिविल सर्जन एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय कर्मी को बाहर इंतजार करना पड़ा। करीब 12 बजे कार्यालय का काम काज सामान्य हुआ। डीपीएम डॉ. मुनाज़िम ने बताया कि जिले के जीएनएम एवं पारा मेडिकल संस्थान मोतीहारा में डीसीईसीई 2023 के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की आवंटित सीट के विरुद्ध डिप्लोमा में एनेस्थीसिया तकनीकी में 35 एवं मेडिकल रेडियोलॉजी तकनीकी में 36 छात्र – छात्राओं का नामांकन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *