सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, मोतीहारा किशनगंज की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। जेएनवी के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह डीएम श्रीकांत शास्त्री के समक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय में पठन पाठन, मूलभूत सुविधाओं, आवश्यकता पर एजेंडावार जानकारी प्राचार्य के द्वारा दी गई। बैठक में जेएनवी में वर्ग कक्ष, भंडार कक्ष की उपलब्धता और आवश्यकता पर चर्चा की गई। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से विद्यालय में चिकित्सको के साप्ताहिक भ्रमण, सोलर पैनल इंस्टालेशन, खेल मैदान, नल जल संयोजन, विद्यालय अप्रोच रोड, क्षतिग्रस्त कंप्यूटर और अन्य सामग्री की नीलामी के बिंदु पर समिति की सहमति प्राप्त करने हेतु एजेंडा लाया गया। गहन विचार विमर्श के उपरांत कई निर्देश दिए गए।