Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जैन समुदाय के जुलूस एवं हजरत मोहम्मद साहब के जयंती के अवसर पर विधि- व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणेश चतुर्थी पर्व, जैन समुदाय के जुलूस एवं हजरत मोहम्मद साहब के जयंती मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला शांति समिति की बैठक में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हो, इस के लिए जिला शांति समिति के सदस्यो से सहयोग की अपील की गई है। शांति समिति की तरफ से कुछ सुझाव दिए गए, इसमें जुलूस के रास्ते में जल जमाव को हटाने का अनुरोध किया गया, कमेटी की तरफ से शांतिपूर्ण एवम भाईचारे के साथ तय रूट पर जुलुस निकलने का आश्वासन दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा शांति समिति से अनुरोध किया गया कि यह उनकी अंतिम विधि- व्यवस्था है। इसे याद के रूप में रखने के लिए सभी शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी शांति समिति के आए सदस्यों से शांतीपूर्ण और भाईचारे के साथ हर साल की भांति इस साल भी मनाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की किसी भी परिस्थिति में जुलुस में डीजे का प्रयोग न हो इसको सुनिश्चित किया जाए। विभागीय निर्देश के आलोक में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस तथा संवेदनशील एवं धार्मिक स्थलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। बताया कि कतिपय असामाजिक, शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के द्वारा अफवाह फैला कर या छोटी-मोटी घटनाओं को हवा देकर संप्रदायिक सद्भावना को भड़काने का प्रयास किया जाता है जिसे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है, वैसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने वाले टिप्पणियों एवं धार्मिक उन्माद वाले नारो एवं धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा स्थानीय छोटे-छोटे कारण को लेकर सामाजिक सद्भावना को चोट पहुंचाने वाले तत्व किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। ऐसे तत्व के विरुद्ध दृढ़ता से निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। जुलूस मार्ग में पड़ने वाले घर के आसपास सड़क पर गिरी बालू या गिट्टी हो तो उसे हटा हटवाने का निर्देश दिया गया ताकि जुलूस में कोई दिक्कत ना हो। सड़क तथा अन्य जगह साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया रूट में पीने की पीने का पानी की व्यवस्था करने का करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), जिला अग्निशमन पदाधिकारी किशनगंज, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, किशनगंज, पुलिस निरीक्षक किशनगंज तथा थानाध्यक्ष किशनगंज एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, नगर परिषद किशनगंज के अध्यक्ष समेत जिला शांति समिति और नागरिक एकता मंच के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *