सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झिंगाकाटा पंचायत के जुरैल दहगावं में श्री श्री 108 संत शिरोमणि स्वामी शिवनारायण जी संत समाज के द्वारा 14 वाँ किशनगंज जिला अखिल महाअधिवेशन आज से शुरू हो गया है।मालूम हो कि दो दिवसीय महाधिवेशन गुरुवार की प्रातःकालीन सत्संग के साथ आरम्भ हो गया है।
यह महाधिवेशन 02 से 03 मार्च की संध्या काल तक चलेगा।जिसे लेकर सत्संग संस्था से जुड़े लोगों में उत्साह का माहौल है। कमिटी कार्यकर्ताओ ने बताया कि इस अधिवेशन में संत शिरोमणि स्वामी शिवनारायण जी संत समाज के वर्तमान संत बाबा अमरजीत साहेब जी महाराज,बाबा मंगला सिंह, बाबा फतेह खाँ, बाबा जुल्फकार सहित अन्य सूफी संतों का आगमन हुआ है।
जिनके द्वारा भजन, कीर्तन, ध्यान, स्तुति सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। साथ ही स्थानीय कीर्तन मंडली के द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी।भक्तों के लिए महा प्रसाद की व्यवस्था की गयी है। अधिवेशन को लेकर ग्रामीणों में भी जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रामीण भी साफ- सफाई सहित अन्य कार्यों में जुटे हुए देखे गए।
आयोजको ने बताया कि इस महाधिवेशन में बिहार, बंगाल, नेपाल सहित अन्य स्थानों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। जहाँ इस जिला विश्व स्तरीय संतमत सतसंग के शुभारंभ को लेकर कलश यात्रा भी निकाली गई। जो कलश यात्रा सतसंग स्थल से निकलकर वेणी नदी के घात तक पहुंचकर नदी के पवित्र जल को भरकर महिलाओ के द्वारा सतसंग स्थल तक लाया गया।