देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ (किशनगंज)
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झुनकी मुशहरा पंचायत के धप्पर टोला में पिछले कई दिनो से रेतुवा नदी भारी तबाही मचा रही है। कई लोगों के घर नदी के तेज बहाव में रेतुआ नदी के गर्भ में समा चुका है। लेकिन अबतक विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। जिससे कटाव के जद में आए लोगों में आक्रोश का माहौल है। जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी ने तबाही झेल रहे इस क्षेत्र का दौरा किया ।
साथ हीं उन्होंने सभी कटाव पीड़ितो से मिलकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया । ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियो से बात कर कटाव रोधी कार्य कराने का भरोसा दिया। बताते चलें कि रेतुआ नदी के कटाव के जद में आने से मुख्य मंत्री सड़क, मध्य विद्यालय, पानी टंकी, मस्जिद, सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि, एवं सैकड़ों परिवार कटाव के जद में आने से चिंतित हैं। कटाव पिड़ीत परिवारों के लोगों ने जिला पदाधिकारी से कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है।