• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टाउन थाना पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर छह नशेड़ियों को पकड़कर भेजा जेल।

विजय गुप्ता,सारस न्यूज, किशनगंज।

टाउन थाना पुलिस द्वारा नशेड़ियों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान जारी है। इसी दौरान बुधवार की रात पुलिस ने अलग अलग जगहों में छापेमारी अभियान चलाया। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई कारवाई मे छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। टीम में अवर निरीक्षक शहनवाज खान व एएसआई संजय यादव भी शामिल थे। सभी को बस स्टैंड डेमार्केट ओवर ब्रिज व कई स्थानो से पकड़ा है। इनके पास से स्मैक की छह पुड़िया भी बरामद की गई है।गिरफ्तार युवकों में इमरान जुलजुली, रंजन कुमार मोतीबाग,
नीरज कुमार तांती बस्ती,असमत अली फरिंगोला,प्रेम गुप्ता ठाकुरबाड़ी चौक व मकसूद आलम सागवानबारी का रहने वाला है।

इनके पास से एक -एक पुड़िया स्मैक भी बरामद किया गया है। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ते नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान बुधवार की रात को सूचना मिली कि कुछ युवक बस स्टैंड व अन्य स्थानों के पास नशे का सेवन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ स्थल पर पहुंचे। वही कुछ युवक दूर से ही पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए सभी युवक 18-20 वर्ष की आयु के हैं। कम उम्र में ही नशे का सेवन कर रहे थे। इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गुरुवार को जेल भेजे दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *