सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज टाउन पुलिस ने कार्रवाई कर शराब के नशे में दो युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई सोमवार की शाम शहर के लाइन पारा स्थित काली मंदिर के समीप से की गई है। जहां शराब के नशे में दोनों युवक हंगामा कर रहे थे। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अपने साथ लेकर गई। पकड़ा गया आरोपी गुड्डू कुमार सिन्हा, निर्मल चौहान वार्ड नंबर दो कजलामनी का रहने वाला है। आरोपी बंगाल से शराब पीकर लौटा था। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दोनों शराब के नशे में धुत था। मंगलवार को पकड़ा गए दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।