सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 12 वर्ष से ऊपर सभी उम्र के लाभार्थी को कोविड-19 से लड़ने के लिए टीका लगा कर सुरक्षा प्रदान किया जा रहा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. टी. एन.रजक ने बताया कि जिन्हें दो टीका लग चुके हैं उन्हें 6 महीने के अंतराल पर ही तीसरी डोज (प्रिकॉशन) लगाया जा सकता है।
वैसे लोग जिन्होंने दूसरा टीका 6 महीना पूर्व लिया है वे प्रिकॉशन डोज लेने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आशा दीदी से संपर्क कर सकते हैं। चिकित्सा पदाधिकारी ने अपील करते हुए यह कहा कोरोना से बचने के लिए सभी टीका का लगना अति आवश्यक हैं। जिन्होंने अभी तक सभी टीका नहीं लिए वे समय पूर्ण होने के बाद जरूर लें।