सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
चिल्हनियां पंचायत के कुवाड़ी मध्य विद्यालय के निकट बन रहे उच्च विद्यालय कुवाड़ी का भवन निर्माण कार्य मनमानी तरीके से करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। कहा कि संवेदक के द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। कार्यस्थल पर योजना का पट भी नहीं लगाया गया है। अभी फर्श बनाई जा रही है लेकिन नीचे ईंट सोलिंग नहीं किया गया न ही मिट्टी को समतल किया गया। ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत की तो जेई अनिल कुमार सुमन ने मामले में ठेकेदार को आधा ढलाई कर चुके फर्श को तोड़कर फिर से नियमानुसार ढलाई कराने का निर्देश दिया है। वार्ड सदस्य उमेश कुमार मंडल, रवि कुमार मंडल आदि ने वरीय अधिकारियों से संज्ञान लेने की मांग की है।