सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ चिल्हनिया पंचायत अंतर्गत सुहिया स्थित रेतुआ नदी के घाट पर वर्षों से पुल की मांग स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से करते आ रहे हैं। पर उनकी मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि उदासीन हो चुके हैं। ग्रामीणों को इस बात का आक्रोश है। कि जनप्रतिनिधियों चुनाव में पुल पुलिया बनाने का आश्वासन देते हैं। लेकिन जीतने के बाद कोई वादा पूरा नहीं करते हैं। बताते चलें कि रेतुआ नदी पर पुल नहीं होने से यहां के लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। आवागमन के नाम पर लोग उपरवाले का नाम लेकर नाव से नदी पार करते हैं।
रोजमर्रा की जरूरतों की तलाश में घर से निकलने के बाद शाम को घर लौटते मजदूरों से हुई बातचीत में लक्ष्मण ऋषिदेव, अमृत ऋषिदेव, दिनेश पासवान, सुगिया देवी, भोला ऋषिदेव, इंदर पासवान, बेचन ऋषिदेव, डोमा पासवान, लक्ष्मण ऋषिदेव आिद ने बताया कि जब तक हम घर वापस नहीं पहुंचते तब तक परिजन चिंतित रहते हैं।