• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ थाना परिसर में गुरुवार को गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की पर्व के दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कही गई है। इस दौरान डीजे व अश्लील गाने बजाने की मनाही की गई है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूजा समितियों और उनके कार्यकर्ताओं को सजग रहने को कहा गया है। बैठक में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, पीएसआई अलोक कुमार, विक्रम कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, मुखिया संघ के अध्यक्ष तसनीम अतहर, अबू बकर, विशेश्वर प्रसाद साह, मोफतलाल ऋषिदेव, मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम, सज्जाद, मनोज कुमार यादव, सरपंच नौशाद आलम, शफीक आलम, कैलाश बोशाक, मो0 इब्राहिम आलम, पूर्व पंसस बच्चन देव सिंह सहित जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी एवं सरस्वती पूजा के कमेटी सदस्यों ने भी बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *