देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में जातीय जनगणना बीते 7 जनवरी से प्रारंभ हो गई है। जनगणना को लेकर कर्मी घर-घर पहुंच कर घरों का गणना कर रहे हैं। वही जाति जनगणना में प्रखंड क्षेत्र में 327 प्रगणक एवं पर्यवेक्षक 59 को लगाया गया है। बताते चलें कि पहले फेज में घरों का गणना करना है। उसके बाद घर में जितने भी सदस्य हैं, उनकी भी गणना की जाएगी। बताते चलें कि दूसरे चरण में 1 से 30 अप्रैल तक जनगणना की जाएगी। मंगलवार को भोरहा पंचायत के फुलवरिया में जनगणना की जा रही थी। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतो में जाति आधारित जनगणना को लेकर जनगणना कर्मी से मिले बीडीओ गनौर पासवान व अंचलाधिकारी अजय चौधरी संयुक्त रूप से सभी कर्मी को कार्य में तेजी लाने की बात कही प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को कई दिशा निर्देश भी दिया गया।